मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 1 mahila sahit 3 aropi giraftar

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार 

7 किलो 500 ग्राम गांजा एवं सैंट्रो कार जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (नदीम मोहम्मद) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियेा को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।

             एस.डी.ओ.पी. सिंहोरा श्रीमति भावना मरावी ने बताया कि दिनांक 10-07-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि 2-3 व्यक्ति एक लाल रंग की कार से गांजा लेकर गंजताल होकर बहोरीबंद तरफ जाने वाले हैं, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करने हेतु थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे  एवं थाना प्रभारी खितौला गोपाल सिंह जगेत को मय स्टाफ के बहोरीबंद रोड में पहुचने के लिये बताया तथा जिला कटनी की थाना प्रभारी बहोरीबंद श्रीमती रेखा प्रजापति को भी बहोरीबंद से सिहोरा आने वाली रोड में नाकाबंदी करने हेतु बताया गया, थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे द्वारा गंजताल होकर बहोरीबंद रोड में स्थित ग्राम भखरी में दबिस दी उसी समय एक लाल रंग की कार तेज रफ्तार से गंजताल से बहोरीबंद रोड में जाती दिखी उसी समय थाना प्रभारी खितौला गोपाल सिंह जगेत तथा थाना प्रभारी बहोरीबंद श्रीमती रेखा प्रजापति भी मय स्टाफ के पहुची, तीनों थानों की संयुक्त टीम ने  घेराबंदी कर लाल रंग की सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 18 सी 1391 को रोका, कार मे 2 पुरूष एव एक महिला बैठे मिले तीनों से नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हनुमंत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी खुरई बस स्टेण्ड जिला सागर, एवं, बाजू की सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी जलहरी थाना जबेरा एवं पीछे की सीट पर बैठी महिला ने अपना नाम भारती ठाकुर पति अजय ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी देवनगर थाना मझौली की रहने वाली बतायी, जिन्हे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई, तलाशी दौरान   कार क्रमांक एमपी 18 सी 1391 के बोनट में खाकी रंग के टेप से पैक किये गये 6 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर  07 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 80 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपियों से उक्त गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 18 सी 1391 को जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सबंध मे पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका-  आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना सिहोरा प्रधान आरक्षक राम सिंह, आरक्षक संजीत, राममिलन, राकेश, रोहित एवं   थाना प्रभारी खितौला   श्री गोपाल सिंह जगेत, थाना खितौला के प्रधान आरक्षक रमेश तिवारी, आरक्षक अमित रैकवार एवं  थाना प्रभारी बहोरीबंद श्रीमति रेखा प्रजापति एवं बहोदीबंद थाना के स्टाॅॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News