चाकू से प्राणघातक हमला कर की हत्या, 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित सभी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Chaku se pranghatak hamla kr ki hatya

चाकू से प्राणघातक हमला कर की हत्या, 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित सभी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

चाकू से प्राणघातक हमला कर की हत्या, 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित सभी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर  (संतोष जैन) - थाना हनुमानताल में दिनांक 06-07-2020 की रात्रि लगभग 11-30 बजे फारूख खान उम्र 22 वर्ष निवासी बाबा टोला ने बताया कि वह बस बाॅडी का काम करता है दिनांक 06-07-2020 के रात लगभग 10 बजे वह अपने चाचा साबिर के घर के सामने शकील हाजी के प्लाट बाबा टोला में खड़े होकर अपने दोस्त मोनू मंसूरी से बात कर रहा था तभी वहीं का रहने वाला रहीम गैस वाला अपने लड़के आबिद एवं भतीजे छोटू तथा मुंडा के साथ  आया और चारों गाली गलौज करने लगे, रहीम ने मोनू से कहा कि तेरे भाई फईम ने मेरी रिपोर्ट की थी, एैसा कहते हुये रहीम ने जेब से चाकू निकाला तो मोनू ने दौड़ लगा दी, छोटू एवं मुंडा ने उसे पकड़ लिया तथा रहीम ने चाकू से हमला कर उसके हाथ में चोट पहुचा दी, तभी उसका दोस्त राजा उर्फ सारिक आ गया एवं बीच बचाव करने लगा तो रहीम ने राजा के साथ गाली गलौज करते हुये कहा कि तू बीच में आता है तुझे में जान से खत्म कर दूंगा तभी आबिद ने राजा को पकड़ लिया तथा रहीम ने राजा पर  चाकू से हमला करते हुये राजा के शरीर मे कई जगह चोटें पहुचंा दी, ज्यादा चोटे लगने से राजा नीचे गिर गया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये । राजा को इलाज हेतु विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये है।
               थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोलानी द्वारा घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली श्री आर.के. मालवीय, गोहलपुर श्री आर.के. गौतम, लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, प्रभारी बेलबाग उप निरीक्षक संध्या चंदेल, तत्काल पर पंहुचे । फारूख खान की रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
             वहीं मारपीट में घायल राजा उर्फ सारिक उम्र 25 वर्ष निवासी टेढीनीम को विक्टोरिया अस्पताल में डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण मे धारा 302 भादवि बढाई गयी।  
              *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में टीमें गठित की गयी। टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये हर सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुये आरोपी रहीम उम्र 36 वर्ष निवासी टेढी नीम आबिद उम्र 20 वर्ष निवासी मदार टेकरी,  शहनवाज उर्फ मुण्डा उम्र 24 वर्ष निवासी मदार छल्ला, तथा छोटू उर्फ समीर  उम्र 22 वर्ष निवासी मक्का नगर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी पूछताछ पर छोटू टूटा उर्फ समीर एवं सद्दाम का भी घटना में संलिप्त होना पाया गया सरगर्मी से तलाश करते हुये छोटू टूटा उर्फ समीर उम्र 21 वर्ष निवासी मदार छल्ला एवं सद्दाम उम्र 22 वर्ष  निवासी मोहरिया को अभिरक्षा में लिया गया है l  पकडे गये आरोपियो की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर 24 घंटे के अंदर पकड़ने में थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोलानी, उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रधान आरक्षक के के दुबे, आरक्षक रामजी, चंद्रभान, जितेन्द्र, महेन्द्र बिस्ट, अमरेन्द्र , विजय पाठक एवं थाना बेलबाग के उप निरीक्षक संध्या चंदेल प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक अजय यादव, हर्षवर्धन, रंजीत यादव, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News