गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता प्रदान की | Garib bachche ko arthik sahayata pradan ki

गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता प्रदान की


इंदौर (पंकज जयपाल) - कल इंदौर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई में एक गरीब बच्चा जो अंडे का ठेला लगाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरत पूरी करता है उसके साथ दुर्व्यवहार किया एवं उसके सभी अंडों को नष्ट किया आज हम सभी केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री (असलम कुरैशी) एवं  रिपोर्टर जाहिद मंसूरी और पंकज जयपाल उस अंडे वाले से मिलें उसे आर्थिक सहायता दी एवं शिप्रा से आए हुए समाजसेवी ने भी ने अंडे की 10 कैरेट  की आर्थिक सहायता प्रदान की एवं श्री दिग्विजय सिंह द्वारा बच्चे को 10000/- की आर्थिक सहायता दी गई है। और इंदौर प्रेस क्लब  द्वारा  बच्चों को  2500/-  की राशि नगद  एवं 2 महीने का राशन  दिया गया है और रमेश मेंदोला जी द्वारा  प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत  एक फ्लेट  भी दिया गया है ।  एवं माननीय सोनिया गांधी जी से बातचीत चल रही है ताकि बच्चे को और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए एवं वह अपनी शिक्षा भी पूरी कर सके।

Post a Comment

0 Comments