जिले में अब तक 15 इंच से अधिक वर्षा दर्ज | Jile main ab tak 15 inch se adhik varsha darj

जिले में अब तक 15 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

पिछले 24 घंटों के दौरान रावटी में हुई सबसे ज्यादा 44 मिलीमीटर वर्षा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 30 जुलाई की सुबह 8.00 बजे तक करीब 379.7 मिलीमीटर (15 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जुलाई की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान आलोट में 2 मिलीमीटर, जावरा में 1 मिलीमीटर, ताल में 7 मिलीमीटर, रतलाम में 9 मिलीमीटर, रावटी में 44 मिलीमीटर तथा सैलाना में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 577.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post