अहिंसा तीर्थ प्रणेता राष्टसंत आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज के चातुर्मास का हुवा भव्य शुभारंभ
पहले दिन ध्वजारोहण,मण्डप स्थापना का हुवा कार्यक्रम
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - राष्टसंत आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज ने आज जावरा नगर की घन्य घरा पर चातुर्मास करने की घोषणा की। आज सूबह 7.00 बजै आचार्य श्री दीगम्बर जैन मागलीक भवन से पीपलीबाजार जैन मन्दीर से नरसीगपूरा जैन मन्दीर मै शान्तीघारा करके बी.एल.एम पेलेस खाचरोद रोड पहूचा। जहा पर सबसे पहले
चातुर्मास स्थल कै द्बवार उघाघटन का लाभ अनील कोठारी परीवार ने लीया। फिर चातुर्मास घ्वजा रोपन का लाभ दीलीप जी प्रदीप जी लूहाडीया परीवार ने लीया।
चातुर्मास के आचार्य श्री को सीघासनं बीराराजमान कराने का लाभ वीनोदीलालजी अजय जी डोशी परिवार ने लाभ लीया ।
चातुर्मास क्लस मै सामग्री स्थापीत करने तथा चातुर्मास मै मन्दीर से बी.एल. एम.पेलेस क्लश लेजाने का लाभ पारस जी, हीम्मतजी, अनीलजी गगवालं परीवार ने लाभ लीया।
कल चातुर्मास मै पीपलीबाजार मन्दीर सै बी. एल.एम पेलेस क्लश लेजाने का लाभ कान्तीलाल जी, राजेशजी कीयावत,ओर राजेश जी भाचावत परीवार नेलीया।
हुमड दीगम्बर समाज अघ्यश रीतेश जैन ने बताया की आज से जैन समाज के चातुर्मास शूरु हो गया है जो पाचं महा तक चलेगा । जीसमै अनेक कायक्रम होगे। आज के कायक्रम के मूख्य अतिथि म.प्र शासन के पूर्व ग्रह मंत्री केलाशजी चावला ओर पूर्व ग्रह मंत्री ठा.भारतसीह जी ,भाजपा पूर्व जीला अघ्यक्ष कान्हसीह जी चोहान, भाजपा नेता भैरूलाल जी पाटीदार ,भाजपा जीला मंत्री सूनील जी भावसार उपस्थीत थै सभी अतिथियों का समाज द्वारा सालं ,श्रीफल से स्वागत चातुर्मास समीती अघ्यक्ष महावीर मादावत ओर वीजय ओरा, पूखराजजी सेठी, हीम्मत गगवालं ने सम्मान कीया। जैन ने बताया की दीनाकं 5 जूलाई को सूबह 7 बजै शोभा यात्रा ओर कलश स्थापना का कार्यक्रम होगा ओर दोपहर मै 2 बजे गूरू पूर्णिमा उत्सव का कायक्रम बी.एल.एम पेलेस पर कीया जायेगा। आज के कायक्रम मे उपस्थीत महावीर मादावत, पूखराजजी सेठी,सूनील कोठारी, वीजय ओरा,हिम्मत गंगवाल,पवन कलशघर, राजेश कीयावत, अनील कोठारी, दीलीप लूहाडीया, केलाश बारोड,आदी उपस्थीत थै कायक्रम का सचालन अन्तीम कीयावत ने कीया आभार पवन पाटनी ने माना।
Tags
ratlam