बरगी नगर में शिविर का आयोजन हुआ
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत हरदुली के पंचायत भवन में भूमाफिया,सूदखोर एवं चिटफंड कंपनी की शिकायत और बचाव की जानकारी ग्रामीणों को बरगी सी एस पी रवि सिंह चौहान द्वारा दी गई।शिविर में मुख्य रूप से बरगी थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान,बरगी नगर चौकी प्रभारी रवि कुमार धुर्वे सहित ग्रामीण विकास नायर जीतू रैकवार उमेश ठाकुर परसू श्रीपाल किशोर ठाकुर पहलाद नामदेव कैलाश पटेल देवी महले उपस्थित रहे।
0 Comments