चित भी मेरी पट भी मेरी, विभागों की बड़ी कशमकश, सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले एक-दो दिन और करूंगा वर्कआउट | Chat bhi meri pat bhi meri vibhago ki badi kashmkash

चित भी मेरी पट भी मेरी, विभागों की बड़ी कशमकश, सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले एक-दो दिन और करूंगा वर्कआउट

वोटों को साधने घड़ियाल अभ्यारण से रेत उत्खनन के रास्ते खोलने की तैयारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के मंत्रियों को जिताने में जुटेकी टीम शिवराज

कांग्रेसमें कमलनाथ ने संभाली बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी

हाई कोर्ट में होगी बसों की सुनवाई अस्पताल के बाहर कोरोना मरीज की मौत के मामले ने पकड़ा तूल

चित भी मेरी पट भी मेरी, विभागों की बड़ी कशमकश, सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले एक-दो दिन और करूंगा वर्कआउट

भोपाल (संतोष जैन) - शपथ ग्रहण को 6 दिन बीतने के बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है ज्योतिरादित्य सिंधिया  और भाजपा के मंत्रियों के बीच अहम विभागों को लेकर भोपाल से दिल्ली तक कशमकश जारी है मामला चित भी मेरी पट भी मेरी जैसा हो चला है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिन में दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार सुबह राजधानी भोपाल लौट आए मीडिया से बातचीत  में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी एक-दो दिन और वर्कआउट मंथन करूंगा उसके बाद विभाग बांट दिए जाएंगे इससे पहले सोमवार को शिवराज ने दिल्ली में कहा था कि भोपाल पहुंचते ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा सिंधिया खेमे में भाजपा के मंत्रियों के बीच मची खींचतान के कारण बंटवारा नहीं हो पाया है सिंधिया अपने मंत्रियों में से कुछ को अहम और वजनदार विभाग दिलाना चाहते हैं जबकि भाजपा संगठन मंत्रियों के हाथों में कमान देना चाहता है संभावना है कि बुधवार को मंत्रियों के विभागों की सूची जारी हो सकती है

वोटों को साधने घड़ियाल अभ्यारण से रेत उत्खनन के रास्ते खोलने की तैयारी

प्रदेश में उप चुनाव की  तारीखें घोषित नहीं हुई है लेकिन सरकार का फोकस ग्वालियर चंबल संभाग पर हो गया है चुनाव वाली 24 में से 17 सीटें क्षेत्र की है चंबल  अवैध खनन के रास्ते खोलने की तैयारी है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चंबल अभ्यारण  मंजूरी देने को पत्र लिखा है राज्य सरकार विशेषज्ञों की रिपोर्ट का परीक्षण का रास्ता निकालने में लगी है घड़ियाल संकट में होने के कारण पिछले 5 साल से रेत उत्खनन पर रोक लगी है

सिंधिया गुट के मंत्रियों को जिताने में जुटेकी टीम  शिवराज 

कांग्रेश छोड़कर भाजपा में आए 22 पूर्व विधायकों को विधानसभा उपचुनाव में जिताने के लिए भाजपा में संगठन से तो टीमें तैयार की है शिवराज सरकार के मंत्रियों को भी ड्यूटी लगाने की तैयारी है भाजपा को डर है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उपजे असंतोष के कारण उसके कार्यकर्ता ही मुश्किल पैदा कर सकते हैं भाजपा के इस काम के लिए अपने पूर्व मंत्रियों को चुन रही है जो अनुभवी होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में अपना दखल रखते हैं जहां उस चुनाव होने जा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक विभाग पढ़ने के बाद यह मंत्री इन सीटों पर अपने दौरे शुरू कर देंगे 

कांग्रेसमें कमलनाथ ने संभाली बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी 


24 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है इन सभी सीट की कमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने संभाल रखी है वह सभी सीटों की प्रभारियों से रोजाना रिपोर्ट लेंगे सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा झाबुआ उपचुनाव में वूत मैनेजमेंट पर फोकस किया था कमलनाथ सभी 24 सीटों पर जाकर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

 हाई कोर्ट में होगी बसों की सुनवाई मध्य प्रदेश में निजी बसें नहीं चलाई कोर्ट पहुंच गय है बस आपरेटर

  टैक्स माफी के लिए हाईकोर्ट में केस दायर किया है इस पर 21 जुलाई को सुनवाई होगी हाईकोर्ट ने सरकार से भी जवाब मांगा है सरकार राजस्व वसूली न होने और जनता के हित में किराया न बढ़ाने का जवाब पेश कर सकती है 



अस्पताल के बाहर मरीज की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया

 पीपुल्स अस्पताल के बाहर सोमवार रात कोरोना मरीज की मौत के मामले में पीपुल्स  और चिरायु दोनों अस्पतालों की लापरवाही सामने आई जांच में पता चला कि यदि दोनों अस्पताल जिम्मेदारी समझते तो मरीज की जान नहीं जाती हालांकि दोनों अस्पताल मौत के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं  माजिद के बेटे आबिद का आरोप है कि दोनों अस्पतालों की लापरवाही से पिता की जान चली गई पीपुल्स में हमने 10 दिन तक इलाज कराया ढाई लाख रुपए खर्च किए डॉ अगर चाहते तो पिता को बचा सकते थे लेकिन  कोशिश ही नहीं कि मामले के तूल पकड़ने के बाद भोपाल सीएमएचओ ने पीपुल्स चिरायु अस्पताल प्रबंधन को नोटिस का जवाब मांगा है

Post a Comment

0 Comments