कार्यकर्ता योजनाओं को घर घर पहुंचाएं - जिला वक्ता माननीय राजेंद्र जी उपाध्याय
कुदंनपुर (जितेंद्र पांचाल) - भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुन्दनपुर में एवं सेक्टर टांडी में बैठक का आयोजन किया गया । मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्णय व योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए राणापुर ग्रामीण मंडल के ग्राम कुन्दनपुर सेक्टर एवं टांडी सेक्टर मैं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेंद्र जी उपाध्याय द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं को बताया गया की इन योजनाओं को घर घर पहुंचाएं। बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष सुरसिहजी हटिला, सेक्टर प्रभारी सुभाषचंद्रजी जैन मंडल महामंत्री जितेन्द्रजी पंचाल अनसिंहजी मेडा, मंडल उपाध्याय भारतसिह मेडा कार्यालय मंत्री नरेन्द्र नायक कुदंनपुर सरपंच नरु मचार , भान्डाखेडा संरपंच मकनाभाई मंडोड युवा नेता नवलसिहजी भुरीया , पि.मौ.मंडल अध्यक्ष अनिलजी राठोर, अनसिहजी मेडा,भाडाखेडा,भटेसिग,पारसिग, एवं मंडल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे टांडी सेक्टर में शंकर मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजेंद्र जी उपाध्याय पूर्व जिला महामंत्री थावरचंद जी भूरिया सरपंच धर्मेंद्र अमलियार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया ।
Tags
jhabua