कार्ड संस्था वाटरऐड परियोजना एवं पीएचई विभाग मिलकर कर रहे कार्य | Card sanstha waterad pariyojna evam phe vibhag milkar kr rhe kary

कार्ड संस्था वाटरऐड परियोजना एवं पीएचई विभाग मिलकर कर रहे कार्य


सरदारपुर (कैलाश पटेल) - कार्ड संस्था वाटरऐड परियोजना के द्वारा सरदारपुर  ब्लॉक की ग्राम पचायतों मे  चयनित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में श्री आर एस चौहान कार्यपालन यंत्री , नवलसिह भूरीया सहायक यंत्री  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सरदारपुर, मनोज  मिश्रा जिला समन्वयक   कार्ड सस्थां के  मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यकम मे अनिता खपेड  जिला स्तरीय मानव संसाधन विकास सलाहकार अधिकारी  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड सरदारपुर बी एल पलवार ब्लाकँ कोऑर्डिनेटर  कार्ड संस्था  के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर  शंकरलाल मारू सीएम धर्मेंन्द्र श्रीवास्तव  शंकरलाल मारू  विजय खपेड मोहीत पलवार जल जीवन मिशन की चयनित ग्राम पंचायतों में विलेज एक्शन प्लान, उप जल समिति का गठन, ग्राम पचांयत का नजरी नक्शा ग्रामीणों एंव सरपंच सचिव सहायक सचिव के माध्यम से बनवाये जा रहे है  एवं ग्रामीणों को नजरी नक्शे के माध्यम से गांव  की जानकारी ली गई कि आपके गांव में किस जगह पर पंचायत आंगनवाडी स्कूल एवं पीने के पानी के स्त्रोत हेड पंप नल जल योजना एवं ग्राम से संबंधित अन्य जानकारी ली गई सभी ग्रामीणों को बताया गया कि व्यर्थ पानी नहीं बहाना चाहिए एवं जल की गुणवत्ता जल का संरक्षण जल की उपयोगिता  तथा किस मुहल्ले में पाइप लाइन के माध्यम पानी की सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए , खपेड मेम के द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में सरपंच सचिव सहायक सचिव उप सरपंच चौकीदार वाटर मेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता संस्था के द्वारा चयनित वोलीयन्टर उपस्थित थे।

यह जानकारी शंकरलाल मारू के द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News