कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा का किया स्वागत
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री माननीय जगदीश जी देवड़ा के जावरा विधानसभा में प्रथम नगर आगमन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकान सिंह चौहान मित्र मंडल द्वारा भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय जगदीश जी देवड़ा के प्रथम जावरा नगर आगमन पर स्थानीय उज्जैन बाईपास जोयो होटल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी करते हुए ढोल धमाकों के साथ फूल माला पहनाकर मंत्री जी का स्वागत किया मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी है फिर भी मध्य प्रदेश सरकार रुके हुए विकास कार्य एवं किसान की योजनाओं में पैसे की कमी नहीं आने देगी और सतत विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ाती रहेगी जनता ने 15 माह का कांग्रेस का शासन काल भी देखा है और 15 साल का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का शासन काल भी देखा है आने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर बहुमत से विजय होगी आगे श्री देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी होकर आम जनता परेशान थी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया द्वारा कई बार किसानों की और आम जनता की समस्या से अवगत कराया और कहां कि किसान किसानों की समस्या हल नहीं होती है तो मैं सड़क पर उतर जाऊंगा लेकिन कमलनाथ सरकार ने कहा कि सिंधिया जी सड़क पर उतरना चाहे तो उतर जाए उसका परिणाम यह हुआ कि किसानों की समस्याओं के लिए सिंधियाजी ने किसानों के हित में एक बहुत अच्छा निर्णय लिया और किसान विरोधी सरकार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया मैं सिंधिया जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मध्यप्रदेश में किसानों की चिंता करने वाली सरकार पुनः बनाई इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री श्री भेरु लाल जी पाटीदार ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अनिल जी दसेडा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी हाडा, भाजपा जिला मंत्री श्री सुनील जी भावसार ,पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी पाटीदार, युवा नेता श्री अमृत जी आंजना, शांतिलाल जी पाटीदार बड़ौदा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चांदनी रितेश जैन, श्रीमती किरण जी सोनी, श्री दिलीप जी कारपेंटर, राजाराम जी पाटीदार,छोगालाल पाटीदार, रामचंद्र जी पाटीदार,दीनेश पाटीदार, युवा मोर्चा मंडल उपाध्याक्ष दिलीप जी राठौड़, तेज सिंह पवार, पूर्व पार्षद राजेश जी चावरे, रईस पहलवान, मनोज जी राठौड़ एलआईसी , संजय चौधरी, वीनोद देवड़ा ,दीपेंद्र सिंह जी, राजेश जी पाटीदार नंदावता , अजय औरा , राजारामजी भालोट, गोपाल गरगामा, महेश जी बैरागी चिकलाना , दशरथ जी चौधरी खेड़ा , थावरलाल खेड़ा ,भंवर सिंह जी सिसोदिया , रामचंद्र खोरीवाल, रामचन्दर पाटीदार, दीनेश पाटीदार, राजेश पाटीदार, पूष्कर राजाराम जाट, राघेशयाम रोजाना ,दीनेश पाटीदार,सहित अनेक कार्यकर्ताओं नेस्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री सुनील भावसार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्य प्रतीनीघी रितेश जैन ने माना ओर जानकारी अजय औरा द्वारा दी गई।
Tags
ratlam