मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से आज गुरुवार को 10 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर लोटे | Medical college ke covid hospital se aaj guruwar ko 10 patient swasthya

मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से आज गुरुवार को 10 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर लोटे

मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से आज गुरुवार को 10 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर लोटे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से आज गुरुवार को 10 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ मरीजों का अभिनंदन किया गया करतल ध्वनि की गई आज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से बाहर निकले पेशेंट में अर्जुन नगर रतलाम की 35 वर्षीय महिला ग्राम धा मैंड़ी  की 37 वर्षीय महिला अरिहंत परिसर का 38 वर्षीय पुरुष 16 वर्षीय युवती 36 वर्षीय महिला 9 वर्षीय बालक रावटी का 35 वर्षीय पुरुष बग्गी खाना रतलाम की 30 वर्षीय महिला मोहन नगर की 35 वर्षीय महिला तथा दीनदयाल नगर रतलाम का 33 वर्षीय पुरुष शामिल है सभी पेशेंट विगत 7 जुलाई को हॉस्पिटल में एडमिट किए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post