जयस युवाओं ने उचित कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन | Jayas yuvao ne uchit karyawahi ko lekar thana prabhari ko sopa gyapan

जयस युवाओं ने उचित कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

जयस युवाओं ने उचित कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

टांडा - टांडा क्षेत्र के गेटा के पटेल पुरा में झाबुआ पुलिस ने रात में दबिश दी और यहां देवासिंह सिंगर के घर आकर महिला एवं देवा सिंह को डरा धमका कर मोटरसाइकिल व ₹50000 लेकर गए इसमें देवा सिंह का कहना है अगर चोरी की हो तो निष्पक्ष जांच करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं इसमें टांडा जयस थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही की मांग रहा कर रहा है। सभी  जयस युवाओं निवदेन है उचित कार्यवाही की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा टांडा जयस अध्यक्ष सुनील चौहान टूलसिंह सोलंकी, संजय सिसोदिया संतोष अखाड़े विजय अखाड़े बबलू डावर रमेश मंडलोई रोहित सोलंकी रितिक वास्केल  सुरेश सोलंकी राकेश कन्नौज अनिल कन्नोज मोंटी बघेल चंदू अखाड़े उक्त जानकारी सुनील चौहान जयस ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post