बुरहानपुर में रेत के अवैध खनन को लेकर एसडीएम एक्शन में
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर शहर के ताप्ती नदी राजघाट पर एसडीएम काशीराम बडोले ने आज नाव में सवार होकर नदी के उसपार पहुंचकर लगभग 250 ट्रॉली रेत जप्त की। जिसकी मार्केट कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है। एसडीएम ने सूचना के आधार पर ताप्ती नदी के राजघाट के उस पार नाव से सवार होकर छापा मारकर कार्यवाही की। जमीन पर पड़ी करीब 250 ट्रैक्टर ट्रॉली संग्रहित रेत पकड़ी। ज्ञात हो कि बुरहानपुर ताप्ती नदी से खनन माफिया 60 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रिप रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था। इतने बड़े स्तर पर अवैध खनन प्रातः से लेकर देर रात तक पूरे बुरहानपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉलीओ को खुलेआम रेत ले जाते देखा जाता है। खनन माफिया नदी से निकाली गई रेत को लाकर मार्केट में 4000 या 4500 रुपये प्रति ट्रॉली बेचकर मोटी रकम कमाते है।
Tags
burhanpur