त्यौहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर होगा प्रतिबंध
लोधीखेड़ा/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - थाना लोधीखेड़ा में आज आगामी आने वाले त्योहारों के संबंध में थाना लोधीखेड़ा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में सौंसर तहसीलदार -अजय भूषण शुक्ला ,थाना प्रभारी - भूपेंद्र गुलबांके, एसआई -डोंगरे साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे, शांति समिति की बैठक में बताया गया कि आगामी त्योहारों में बकरा ईद, रक्षाबंधन भुजरिया गणेश उत्सव आदि त्यौहार आने वाले हैं।
त्योहार को लेकर चर्चा में बताया कि शासन-प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अवश्य रूप से पालन किया जाना है। कोरोना की इस महामारी में सोशल डिस्टेंसींग, मास्क का उपयोग करे,साथ ही जरूरी आवश्यक पहलू पर समझाइश भी दी गई। सादगीपुर्ण सद्भावना भरे वातावरण में शांति से त्यौहार में कार्यक्रम संपन्न करने समझाइश दी गई, साथ ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा को 4 दिन के लॉकडाउन के लिए बंद किए जाने ,एवं रक्षाबंधन ईद पर्व में अपने घर आ रहे ,मैं मेहमानों की जानकारी पुलिस थाना, नगर पंचायत, नगर निगम, ग्राम पंचायत में दिए जाने पर भी विशेष चर्चा की गई।
Tags
chhindwada