पुलिस चौकी परिसर में शान्ति समिति की बैठक
खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - बिछुआ थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी खमारपानी परिसर मे तहसीलदार की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक मे ग्राम सहित क्षेत्र वासियो को बुलाया गया और आगामी त्योहार रक्षाबन्धन पर्व, भुजलिया सहित बकरा ईद पर्व को अपने घर पर रहकर ही मनाने के सुझाव दिये गये।वही चौकी प्रभारी उनि.कविता पटले ने ग्रामीणों से चर्चा कर लोगो को समझाईस दिया। सभी त्यौहार को शान्ति पुर्ण तरीके से घर पर रहकर ही मनाये और अभी चार दिन का लॉक डाउन लगने वाला है उसका पूर्णतह पालन करे अनावश्यक रुप से बाहर न जाये। ग्राम मे कौई बाहर से आता है तो पुलिस या अपनी ग्राम पंचायत मे सुचित करे।किसी प्रकार का कोई सौर सराबा ना करे। सभी ने बैठक मे शोसल डिस्टेनसी का पालन किया।बैठक मे तहसीलदार, चौकी प्रभारी कविता पटले,सरपंच सुखदयाल धुर्वे,ग्राम के वरिष्ट नागरिक एवं चौकी स्टाप मुख्य रुप से उपस्थित थे।
Tags
chhindwada