बोरगांव की छात्रा करूणा बोरवन - प्रदेश/जिला/तहसील/शाला प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण
बोरगांव/सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - लिटिल स्टेप स्कूल बोरगांव एवं विद्या स्थली कोचिंग क्लास की पढ़ाई ने रंग लाई, बोरगांव की छात्रा *करुणा बोरवन* ने कक्षा -12वीं में प्रदेश के साथ-साथ ही छिंदवाड़ा जिले में 3rd नंबर, तहसील में 2nd नंबर, और स्कूल में 1st नंबर का नाम रोशन किया,,,सभी विषय में प्रावीण्य अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ साथ छात्रा द्वारा बोरगांव लिटिल स्टेप शाला में एंव विद्या स्थली कोचिंग क्लास बोरगांव प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला के साथ ही कोचिंग क्लास का भी नाम रोशन किया है,
आज घोषित हुए परीक्षा परिणाम मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी विषयों में मेरिट अंक प्राप्तकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। यहां उल्लेखनीय हो कि छात्रा *करुणा बोरवन पिता जगदीश बोरवन* की पुत्री है। छात्रा द्वारा इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता,शिक्षक/कोचिंग संचालक को इसका श्रेय खासकर दिया है। छात्रा की इस सफलता पर बोरगांव, क्षेत्र के अनेक लोगों द्वारा छात्रा की इस *सफलता पर बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।*
Tags
chhindwada