ख्याति रुनवाल ने जिले में दूसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय में 87.8% अंक ला कर नगर व विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित | Khyati runwal ne jile main dusre stgan pr vanijya sankay main 87.8

ख्याति रुनवाल ने जिले में दूसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय में 87.8% अंक ला कर नगर व विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित

ख्याति रुनवाल ने जिले में दूसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय में 87.8% अंक ला कर नगर व विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित
थांदला (कादर शेख) - 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में ख्याति रुनवाल ने 87.8 फीसदी अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान पर टॉपर बनी वही विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा कुल 45 विद्यार्थियों में सभी उत्तीण रहे।इन प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ में 15 प्रतिभा शाली  ने 80 %अंक ला कर नगर का नाम रोशन किया है जिले का मान बढ़ाया है।

हितेश जैन 90.4 ,तन्मय पडियार 89.6,तृप्ति शर्मा 85.6,सिद्दीक खान 84.4ये सभी मैथ्स के छात्र है वही साइंस में सुधांशु जोशी ने 86.4 अंक ला कर फिर एक बार साबित कर दिया कि अणु पब्लिक विद्यालय नगर के अनुशासित विद्यालय की श्रेणी में आज भी अव्वल स्थान पर है। नगर के प्रतिभाशाली छात्र, छात्राओ को संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया,प्राचार्यप्रमोद नायर ,समस्त स्टाफ,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष पंकज व्यास, सचिव कपिल पिचा ने बधाई प्रेषित कर उनके उत्तरोत्तर जीवन के मंगल कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post