भाजपा नेता के मुरम से भरे हाईवा की जब्ती और गिरफ्तारी पर बवाल | Bhajpa neta ke muram se bhare hiwa ki jabti or giraftari pr bawal

भाजपा नेता के मुरम से भरे हाईवा की जब्ती और गिरफ्तारी पर बवाल 

अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे नौ बिल्डर्स पर शिकंजा 

भाजपा नेता के मुरम से भरे हाईवा की जब्ती और गिरफ्तारी पर बवाल

जबलपुर  (संतोष जैन) - भेड़ाघाट पुलिस ने भेड़ाघाट चौराहे पर शुक्रवार देर रात दबिश देकर चोरी की हार्ड मोरम ले जा रहे हाईवा एमपी 20 एचबी 6287 को जप्त किया पुलिस ने चालक पटेल मोहल्ला बरगी निवासी वीर सिंह को गिरफ्तार किया पूछताछ के बाद हाईवा मालिक शैलेंद्र विश्वकर्मा व चालक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया हाईवा मालिक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा में पदाधिकारी है इस कार्रवाई को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा शनिवार को पूरे दिन चला भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार चालक वीर सिंह ने बताया कि हाईवा में आज मोरम वाहन मालिक शैलेंद्र विश्वकर्मा के कहने पर ले जा रहा था पुलिस ने प्रकरण में 379 414 और 53  मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया

 रात 2:00 बजे से शुरू हुआ ड्रामा

 रेत भरा ट्रैक्टर ट्राली भी  जप्त 

प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच किया 

पुलिस अधिकारी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भाजपा संगठन ने मोर्चा खोला 

डंपर से मोरम का परिवहन करने के मामले में भाजपा के कार्यकर्ता के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई के मामले में तूल पकड़ लिया है इस मामले में भाजपा संगठन ने पुलिस अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है फेसबुक पर पार्टी नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने शनिवार को पोस्ट की पद के मद में चूर होकर बहुत गलत किया थाना प्रभारी ने पक्षपात का विरोध होगा इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय हो गये  पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शैलेंद्र विश्वकर्मा के विरुद्ध कांग्रेस नेता के इशारे पर भेड़ाघाट थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी ने मनमानी करवाई  जबकि वाहन के माध्यम से भवन निर्माण सामग्री सप्लाई का काम करता है उनका कहना है कि वाहन में लोड मोरम की अगर रायल्टी पर्ची नहीं थी तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता था लेकिन चोरी का मामला कायम कर उसे जेल भेजा गया उनका आरोप है कि अन्य वाहन मालिकों से पैसे लेकर पुलिस अधिकारी ने उनके वाहन छोड़ दिए

 अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे बिल्डर  पर शिकंजा 

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध तरीके से 10 जगहों पर कॉलोनी का निर्माण करने वाले 9 बिल्डर्स पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा जल्दी क्षेत्र में ऐसी कार्रवाई हो सकती है अवैध कालोनियों के खिलाफ f.i.r. के साथ ही बची जमीन की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर भरत यादव ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए हैं इन कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किए गए थे इन कालोनियों में जहां भी भूखंड खाली हैं उन्हें प्रशासन अपने कब्जे में लेगा इसके लिए संबंधित तहसीलदार को भूमि के खसरा के कॉलम में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं थाना प्रभारी और तहसीलदार की रिपोर्ट और आईएएस कॉलोनी के विकास का खाका तैयार किया जाएगा इस पर आने वाला खर्च भूमि की नीलामी से निकाला जाएगा जहां पर जमीन नहीं बची वहां पर बिल्डर  के खिलाफ f.i.r. होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post