रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर क्विक वाटरिंग सिस्टम | Ratlam station ke platform kramank 1 or 2 pr quick watering system

रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर क्विक वाटरिंग सिस्टम

रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर क्विक वाटरिंग सिस्टम

रतलाम (संदीप बरबेटा) - पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर आने वाली गाडि़यों के लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया गया है।   

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं तथा लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों के सीमित संख्या में परिचालन होने पर कार्य को और तेजी से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर आने वाली गाडि़यों के लिए क्‍विक वाटरिंग सिस्‍टम लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। क्विक वाटरिंग सिस्टम के लगने से रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर आने वाली गाडि़यों में भी कम समय के ठहराव में भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी कोचों में वाटरिंग की जा सकेगी।  

प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर क्विक वाटरिंग सिस्टम को इंस्टॉल करते ही रतलाम स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर आने वाली गाड़ियों के लिए कम समय में एवं शीघ्रता से पानी भरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 04 पर दिनांक 08.02.2019 को एवं प्लेटफार्म क्रमांक 05/06/07 पर 30.03.2019 को ही क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जा चुका है।

क्विक वाटरिंग सिस्टम लगने से रतलाम स्टेशन पर 5 मिनट के ठहराव में भी गाड़ियों में वाटरिंग किया जाना संभव हो सका है तथा इससे पानी की व्यथ बर्बादी भी बंद हो गयी है। गाड़ी के प्लेटफार्म पर प्रवेश करते ही ऑन ड्यूटी पर्यवेक्षक द्वारा मोबाइल से ही ऑन कमांड देकर सिंस्टम को चालू तथा गाड़ी के प्रस्थान करते ही मोबाइल से ही सिस्टम को बंद किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post