लॉकडाउन को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन
बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए 4 दिन के कड़क लॉकडाउन के आदेश मिलते ही सारे प्रशासनिक अधिकारी अब सतर्क हो गए हैं ,और आम जनता को भी इस महामारी से बचाव हेतु सतर्क कर रहे हैं,आज नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय ठाकरे, एवं थाना प्रभारी राजेश पटेल, द्वारा लाऊड स्पीकर माध्यम से नगर के मुख्य चौराहों पर कारोना संक्रमण चलते लाकडाऊन अवधि की जानकारी एवं नियमों के बारे में आम नागरिकों अवगत कराते हुये साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि,एवं पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada