आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न | Agami tyoharo ko lekar shanti samiti ki bethak sampann

आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - बड़ावदा थाना परिसर में  थाना प्रभारी  नीरज सारवान  ने शांति समिति की बैठक  का आयोजन रखा  जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक  व पत्रकार बंधु उपस्थित हुए थाना प्रभारी सारवान ने बताया कि आगामी त्यौहार राखी ईद शंकर सवारी जैसे सभी हिंदू मुस्लिम त्योहारों पर कोविड-19 के चलते पाबंदियां लगी हुई है ना तो सावन सोमवार पर शंकर सवारी निकालने की इजाजत है  नाही  ईद पर कोई जलसा सभी लोग अपने घर में रहकर ही अपने-अपने त्योहार मनाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करें बेवजह घर से बाहर ना निकले जरूरी कार्य से घर से बाहर निकलते वक्त मार्क्स का उपयोग जरूर करें थाना प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन हमारे देश में एवं जिले में बढ़ती ही जा रही है  हमारा नगर अभी सुरक्षित है अगर हम लोग सतर्कता नहीं रखेंगे तो हमारा नगर भी कोविड-19 से संक्रमित होने से बच नहीं पाएगा अपनी सुरक्षा खुद को ही करना है माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान जैसे व्यक्ति जो कि जेड प्लस सुरक्षा में रहते हैं वह भी कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं तो सोच लो हम लोग कोविड-19 से बचने के लिए कितनी सतर्कता रख रहे हैं अभी हमारे पास मौका है संभल जाओ

नगर परिषद सीएमओ साहब धर्मचंद जैन भी शांति समिति की बैठक में उपस्थित थे थाना प्रभारी ने उन्हें भी नगर में  पूना सैनिटाइज शुरू करने को कहा उन्होंने कहा कि जब नगर से  कोरोना  बहुत दूर था  जब  नगर में दिन में तीन बार  सेनीटाइज किया जाता था  परंतु अब  कोविड-19 नगर के  बिल्कुल समीप खड़ा है  फिर भी  एक बार भी दवाई का छिड़काव नहीं हो रहा है  सीएमओ साहब ने कहा कि छिड़काव करने की मशीन खराब होने के कारण अभी सेनीटाइज करना बंद है जैसे ही मशीन सुधर के आती है तो हम दवाई छिड़काव करना शुरू कर देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post