राहगीर ने देखा तो कुएं के अंदर महिला की लाश तेर रही थी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - मंगलवार नगर में एक घटना हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय महिला जमुना बाई पति मांगीलाल जो कि नगर परिषद के पास निवासरत थी उसकी लाश परिषद के सामने एक कॉलोनी में कुएं में तैरती मिली परिजनों ने बताया कि महिला रात 12:00 बजे तक घर पर ही थी अचानक रात कब उठ कर चली गई पता नहीं चला सुबह 5:00 बजे से परिवार जनों ने महिला को ढूंढना शुरू किया तब सामने की एक कॉलोनी में राहगीर ने महिला का शव कुएं में तैरता देखा बाद मौके पर धामनोद पुलिस पहुंची मौके पर मौजूद जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह भाटी ने बताया कि मर्ग कायम किया गया है घटना किस वजह से हुई है इसकी विवेचना की जा रही है मैजूद लोगो ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी मौके पर आसपास के रहवासी कॉलोनी के रहवासि भी पहुंच गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था बाद पुलिस ने शव कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा समाचार लिखे जाने तक विवेचना प्रारंभ कर दी गई थी।
Tags
dhar-nimad