तहसीलदार ने अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत जब्त की | Tahsildar ne awaidh roop se sangrahit balu ret jabt ki

तहसीलदार ने अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत जब्त की

तहसीलदार ने अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत जब्त की

अंजड (शकील मंसूरी) - नगर के फुटला तालाब के समीप छापरी रोड स्थित निर्जन स्थान पर लगभग 35 ट्राली से अधिक अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत का भंडार तहसीलदार राजेश कोचले ने अपनी टीम के साथ पकड़ा तथा रेत को जब्त कर ट्रेक्टर ट्रालियों में भर कर तहसील कार्यालय स्थित प्रांगण में खाली करवाई है।

तहसीलदार ने अवैध रूप से संग्रहित बालू रेत जब्त की

तहसीलदार राजेश कोचले ने बताया कि उन्हें आज सुबह मैसेज मिला था कि छापरी रोड स्थित एक खेत के पास बालू रेत का अवैध रूप से भंडारण कर रखा है। इस पर उन्होंने रेकी कर स्थिति का जायजा लिया तथा खबर सही पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्त की गई अवैध बालू रेत की कीमत का बाजार मूल्य लगभग एक लाख बीस हजार के आस-पास बताया जा रहा है। रेत किसने संग्रह कर के रखी है इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News