आम आदमी पार्टी ने पांच प्रमुख समस्याओं को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन | AAP party ne panch pramukh samasyao ko lekar sopa

आम आदमी पार्टी ने पांच प्रमुख समस्याओं को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने पांच प्रमुख समस्याओं को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना संक्रमण महामारी के कठिन समय में बेरोजगारी, स्वास्थ्य, बिजली बिल, शिक्षा, किसान/श्रमिक के मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ध्यानाकर्षण हेतु जिला अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुये पार्टी के रियाज फारूक खोकर एवं अब्दुल वसीम ने कहा आज दुनिया जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही हैं, तब संकट की इस घड़ी में सरकार को प्रभावी ढंग से सामने आकर नागरिकों को सुविधाएं देना चाहिये। कोरोना संक्रमण मध्यप्रदेश में भी तेजी से पैर पसार रहा है, दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर नही निकले, प्रदेश की जनता महामारी की लड़ाई में सरकार के साथ खड़ी है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जो की नई-नई घोषणा कर रहे, सब खोखले साबित हो रहे है। चाहे वह स्कूलों के फीस के लिए बनाए गए नियम हो या बिजली के बिलों की बात करे। दूसरे राज्यो से वापस अपने घर लोटे मजदूरों को रोजगार नही मिल पा रहा है। किसान तो सबसे ज्यादा पीड़ित है, अनाज जब बेचने जा रहा तो सरकार के द्वारा निर्धारित msp दाम से भी कम कीमत में अनाज को बेचना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के प्रतिदिन प्रदेश के कई जिलों में बहुत तेजी से बढ़ने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। इस गम्भीर महामारी को देखते हुये
आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री से 5 सूत्री मांगो की मांग करती है।
इस दौरान रियाज फारुख खोकर, अब्दुल वसीम, शेख सिद्दीक, अख़्तर मोहम्मद, रमजान शरीफ, शालीमार शेख, मुशताक कुरैशी, अब्दुल गनी अंसारी, वसंत राव, यश ठाकुर, इमरान खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post