5 वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी पकड़ा गया
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड करायी जा रही है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि वर्ष 2008 में बडा मदार छल्ला हनुमानताल निवासी मोह. शहीद पिता शफीक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 558/2008 धारा 304,294, भादवि का पंजीबद्ध किया गया था, आरोपी शहीद के पकडे न जाने पर फरारी मे चालान प्रस्तुत किया गया था, मान्नीय न्यायालय द्वारा 299 जा.फौ. में मोह. शहीद का गैर म्यादी वारंट वर्ष 2015 में जारी किया गया था,।
आज दिनाॅक 3-7-2020 की रात्रि मे विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक मान सिंह, राघवेन्द्र , आरक्षक आशीष, इंद्रेश, आशीष तिवारी की टीम के द्वारा शहीद पिता शफीक उम्र 30 वर्ष को पकड़ा गया है,
Tags
jabalpur