अंकुश ने कृषि संकाय मे 83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | Ankush ne krishi sankay main 83 pratishat ke sath vidhyalaya main pratham

अंकुश ने कृषि संकाय मे 83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया

अंकुश ने कृषि संकाय मे 83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया

निवाली (सुनील सोनी) - शासकीय उत्कृष्ट उमावि निवाली के कृषि समुह  कक्षा 12वीं के छात्र अंकुश पिता हिरालाल ने 500/415 अंकों से 83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


शाला के शिक्षक रणसिंह सेंगर ने बताया कि 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अंकुर हीरालाल 83% कृषि, लक्ष्मण थावरिया 79.6 प्रतिशत  इस्तम कालू सिंह,79.2गणित, सुभाष उंदरीया78.6कामर्स, अमरसिंह जामा78%गणित,भुरालाल तुकाराम 77.4%जीव विज्ञान, विकास कैलाश77%जीव विज्ञान ,निलेश सुवालाल 76.2% कृषि ,रविदास कुंवरसिंग (कला समुह)75.08 , रहे प्राचार्य व शाला के स्टाफ ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी

Post a Comment

Previous Post Next Post