तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 24 अगस्त से होंगी ऑनलाइन | Takniki pathyakramo ke antim varsh ki parikshaye 24 agust

तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 24 अगस्त से होंगी ऑनलाइन 

सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जायेगा 

तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ 24 अगस्त से होंगी ऑनलाइन

रतलाम (संदीप बरबेटा):- तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ ऑनलाइन मोड पर 24 अगस्त से आयोजित होंगी। तकनीकी-शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितयों और छात्रों के सर्वव्यापी हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को अंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया है। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे उनके लिए बाद में विशेष परीक्षा 15 से 23 सितम्बर के मध्य आयोजित की जायेगी।
   प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती कोरोलिन खोंगवाल देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.ए. की सैद्धांतिक परीक्षाएँ 24,26,28 एवं 31 अगस्त को आयोजित होगी। बी.फर्मिसी की सैद्धांतिक परीक्षाएँ 24,26,28 एवं 31 अगस्त एवं 2 सितम्बर को होंगी। इन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएँ 4 सितम्बर से 9 सितम्बर के मध्य होंगी। डिप्लोमा कोसर्स की सैद्धांतिक परीक्षाएँ 27 अगस्त से 7 सितम्बर और प्रायोगिक परीक्षाएँ 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक होंगी।
   शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर 3,5 एवं 7 तक के विद्यार्थियों की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त 2020 तथा सत्र 2021 के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएँ 15 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post