अर्जुन लक्ष्मण राठोड को थांदला तहसील का अध्यक्ष मनोनीत
थांदला (कादर शेख) - तहसील स्तरीय टेंट एवं लाइट एसोसिएशन की जिला प्रभारी श्री नीरज सिंह जी राठौर के सानिध्य में एक बैठक स्थानीय मंडी परिसर में आयोजित की गई जिसमें सर्व अनुमति से अर्जुन लक्ष्मण राठोड को थांदला तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसके पश्चात तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष गोपाल जी बैरागी व ओम जी पाटीदार , सचिव सुरेश जी छाजेड़ जियाजी, सहसचिव मनीष जी नागर ,कोषाध्यक्ष सन्दीप जी डामोर ,संरक्षक सुभाष जी पालरेचा ,मोहिब खान, अशोकजी जेन, सन्दीप जी पंचाल ,मीडिया प्रभारी राजेश पंचाल ,विनय बिलवाल, व सदस्य विजय चौहान खवासा नारायण पालरा भामल, पंकज जी सोनी, महेंद्र जी सिसोदिया, रुपेश जी पोरवाल बनाए गए साथ ही यह संकल्प पारित किया गया कि संगठन को शक्तिशाली व एकजुट बनाकर संगठन के हितों की लड़ाई लड़ी जाए तत्पश्चात सर धन्यवाद बैठक समाप्त हुई ।
Tags
jhabua