खुदाई करके छोड़ दिया, 8 दिन बाद भी भराव तक नहीं भरा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर के न्यू इंदिरा काॅलोनी में सीवर लाईन के पैचवर्क में लापरवाही हो रही है। यहां एक साथ कई गलियों में खुदाई करके छोड़ दिया गया है। मनमर्जी से रास्ता बंद कर भराव किया जा रहा है। कॉलोनी की गलियों में 8 दिन बाद भी मलबा पड़ा हुआ है। अगर इस स्थिति में बारिश होती है, तो चलना भी मुश्किल हो जाएगा। लोगों को रोज आने-जाने में परेशानी झेलना पड़ रही है। लापरवाह अधिकारीयो के कारण बारिश में रास्ते कीचड़ से भर जाएगे। पिछले साल भी सीवर लाईन बारिश के मौसम में डाली थी। जब चलना भी दूभर हो गया था।
Tags
burhanpur