खण्डवा जिले में चौथी बार केबिनेट मंत्री बने हरसूद विधायक विजय शाह
जिले के कार्यकर्ताओं ने मंत्री बनने पर श्री शाह को दी बधाई
खंडवा। (अमर दिवाने) - जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का दायित्व होता है कि वह जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे और क्षेत्र की जनता की जो अपेक्षा उसके अनुरूप विकास कार्य कर सके। खंडवा जिले में हरसूद आदिवासी विधानसभा क्षेत्र है, यहां लगातार 30 वर्षो से जनता की सेवा के लिए तत्पर डा. कुंवर विजय शाह अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए सात बार से विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के मंत्री मंडल में कुंवर विजय शाह के मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र का वर्षो से प्रतिनिधित्व करने वाले एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने वाले विधायक विजय शाह को मंत्री मंडल में शामिल किए जाने से खंडवा जिले के साथ ही हरसूद विधानसभा क्षेत्र में उत्साह है। कुंवर विजय शाह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराजसिंह चौहान के मंत्री मंडल में लगातार मंत्री रहें हैं। श्री चौहान की चौथी पारी में भी कुंवर विजय शाह ने अपनी विश्वसनीयता के कारण जगह बनाई है। गुरूवार को राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंवर विजय शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर मंत्री पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया। चौथी बार मंत्रीमंडल में शामिल होने पर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे, हरीश कोटवाले, राजेश डोंगरे, पुरूषोत्तम शर्मा, संतोष सोनी, गोपाल सोनी, अनिल बाबा, मोहन गंगराड़े, त्रिलोक यादव सहित जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री कुंवर विजय शाह को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।
Tags
burhanpur