नवागत थाना प्रभारी से पत्रकारों की सौजन्य भेंट | Navagat thana prabhari se patrakaro ki sojanya bhent

नवागत थाना प्रभारी से पत्रकारों की सौजन्य भेंट


दमुआ (रफीक आलम) - थाना दमुआ की कमान सम्भालने नवनियुक्त  बालाघाट जिले के  पुलिस अधिकारी डीएसपी राहुल कटरे से कन्हान प्रेस क्लब के पत्रकारो ने सौजन्य भेंट की इस दौरान पुलिस अधिकार ने दमुआ थाना क्षैत्र की भौगौलिक एवं अपराधिक पृष्टभूमी सहित क्षैत्र के संचालित होने वाली तमाम धर्मिक राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियो की भी पत्रकारो से जानकारी प्राप्त की।वंही कोविड19के संम्बध  मे उन्होने सोशल डिस्टैंन्टिग,मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग संक्रमण से बचने  के लिए सभी आम जन सामान्य से कोरोना के बचाव  रोकथाम पर सभी से उचित सहयोग देनेकी अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post