टांडा पुलिस को मिली सफलता, डकैती में फरार 7 ईनामी बदमाशो को किया गिरफ्तार | Tanda police ko mili safalta daketi main farar 7 inami badmasho

टांडा पुलिस को मिली सफलता, डकैती में फरार 7 ईनामी बदमाशो को किया गिरफ्तार

टांडा पुलिस को मिली सफलता, डकैती में फरार 7 ईनामी बदमाशो को किया गिरफ्तार

टांडा/धार (यश राठौड़) - टांडा पुलिस को जोगिया कांड में डकैती मे फरार 7 ईनामी बदमाशो को पकड़ने में सफलता मिली है। सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रु इनाम घोषित थे। टांडा थाना पर एसडीओपी कुक्षी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि,7 जनवरी 2020 को फरियादी गजराज पिता अनसिह डावर जाती भिलाला नि जोगिया ने टांडा थाने पर बताया कि जोगिया गांव में गेंहू की फ़सल में मोटर से पानी देने की बात को लेकर मुलाम सिंह मोरी नि जोगिया तथा दीपसिंह भूरिया मे विवाद हुआ था। किसी कारण से दीपसिंह की मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के पश्चात आरोपीयो ने दीपसिंह की मृत्यु की बात को लेकर फरियाद तथा सूरत पिता रामसिंह,मुन्ना पिता रामसिंह,रमेश पिता रेवसिंह,कमीज पिता रेवसिंह व कुवरसिंह पिता रेवसिंह आदि कुल 8-9 घरों मे मवेशी,बकरा-बकरी चांदी के जेवरात,सोयाबीन कपास मक्का व घरेलू सामान लूट कर ले गए।तथा कुवर सिंह के घर मे आग लगा दी एवं तोड़फोड़ भी की गुई। रिपोर्ट पर टांडा पुलिस ने अपराध क्रमांक 05/2020 धारा-395,397,435,427 भादवी कायम किया गया। टांडा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई एवं सात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। टांडा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जोगिया जमाल डकैती कांड के फरार आरोपी रिश्तेदारी में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। इस पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। उनके निर्देशानुसार दो अलग-अलग टीम बनाई गई तथा ग्राम जोगिया में नुक्ते के कार्यक्रम के दौरान घेराबंदी कर दबिश दी गई। इसमें कुल 7 ईनामी बदमाशों किलन पिता नदान भूरिया नि जोगिया,कुवरसिंह पिता बनसिह भूरिया नि जोगिया,रामसिंह पिता इंदरसिंह बघेल नि कदवाल हाल मुकाम जोगिया,अंतरसिंह उर्फ अंतु पिता बनसिह भूरिया नि जोगिया,नदान पिता प्रताप भूरिया नि जोगिया,मुकेश उर्फ मुक्का पिता मगरसिह भूरिया नि जोगिया,मड़िया पिता रतम मिनावा नि जोगिया को पकड़ा गया। आरोपियों से लूटे गए सामान के संबंध में पूछताछ करते आरोपी किलन व रामसिंह तथा मुकेश से लुटे गए कुल 2 क्विंटल सोयाबीन जप्त किए।


*इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान*

उक्त कार्रवाई में टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल,सउनि जगदीश चंद्र पटेल,जगदीश निनामा,प्र.आ.हरेसिह,मंगलसिंह,आरक्षण अंकित रघुवंशी,मनीष पाल, अमर सिंह चौधरी, रामकुमार गुर्जर,जितेंद्र,गणपत,अर्जुन,मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News