नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार | Nashile injection ke karobar main lipt 2 aropi giraftar

नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  अवैध मादक पदार्थ, एवं शराब तथा  नशीली दवा/इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                    आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम को नशीले इंजैक्शन के व्यापार मे लिप्त 2 आरोपियों को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है।

थाना अधारताल में दिनांक  26-07-2020 की रात्रि लगभग 11-30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सफेद रंग की धारीदार शर्ट एवं काला पेंट पहने हुये अधारताल तालाब के पास पेड़ के नीचे बैठकर नशीले इंजेक्शन बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है वह इन नशीले इंजेक्शनों का डोज सीधे सादे व्यक्ति एव आपराधिक प्रवृति के लोगों को देकर उनसे अपराध करवाता है, एव उन्हें नशे का आदि बनाता है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई जहां एक व्यक्ति बताये हुलिया के अनुसार तालाब के पास पेड़ के नीचे बैठा मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम ओम सिंह पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी का रहने वाला बताया अपने पास एक हरे रंग की थैली रखे हुये था उक्त थैली को चैक करने पर थैली मं 10 एमएल वाले 16 नग एविल इंजैक्शन, 2 एमएल वाले 16 नग बुप्रिनोफिन ब्यूपाईन इंजैक्शन तथा 18 सिरिंज  अवैध रूप से रखे मिला जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर 150 रूपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से पप्पू भाईजान निवासी बहोराबाग से खरीदना बताया, आरोपी ओम सिंह पटैल से उक्त इंजेक्शन सिरिंज एवं नगदी 170 रूपये जप्त करते हुये ओम सिंह पटैल एवं पप्पू भाईजान निवासी बहोराबाग के विरूद्ध धारा 328 भादवि एवं 5/13 औषधी और प्रसाधन सामग्री अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुये सरगर्मी से तलाश कर पप्पू उर्फ अख्तर उम्र 52 वर्ष निवासी चार खम्बा बहोराबाग को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गयां ।

उल्लेखनीय भूमिका- नशीले इंजैक्शन के व्यापार में लिप्त 2 आरोपियों को पकडने में  थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ,उप निरीक्षक अनिल कुमार, महेन्द्र जैसवाल,  प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक मोहन, पंकज, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News