विगत 5 माह से फरार आरोपी को एनकेजे पुलिस ने धर दबोचा
कटनी (संतोष जैन) - ग्राम मनहरा के ग्राम पंचायत सचिव वारेलाल चौधरी की रिपोर्ट पर थाना एनकेजे में अपराध क्रमांक 116/20 धारा 294 323 506 353 ताहि 3(2) va ,3(1) द, ध एससी एसटी एक्ट कायम किया गया था जिसकी विवेचना श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की जा रही है जो लगातार 5 माह से फरार आरोपी के गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ललित शाक्यवार जी के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप मिश्रा जी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शशिकांत शुक्ला जी से निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी एनकेजे उप निरीक्षक बीडी द्विवेदी द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई जो आरोपी अंजीत लुनिया पिता सोने लाल लुनिया 26 वर्ष नि. टेढ़ी को आज दिनांक 9/7/20 को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय पेश किया गया। टीम में उप निरी. बीड़ी द्विवेदी प्रधान आरक्षक बाल गोविंद प्रजापति, आरक्षक अजय प्रताप सिंह रहे।
Tags
jabalpur