शिवराज सिंह चौहान व नरोत्तम मिश्रा की सेटिंग से विकास दुबे ने उज्जैन में गिरफ़्तारी दी है - पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा | Shivraj singh chouhan va narottam mishra ki setting se vikas dubey ne ujjain main giraftari di hai

शिवराज सिंह चौहान व नरोत्तम मिश्रा की सेटिंग से विकास दुबे ने उज्जैन में गिरफ़्तारी दी है  - पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा

शिवराज सिंह चौहान व नरोत्तम मिश्रा की सेटिंग से विकास दुबे ने उज्जैन में गिरफ़्तारी दी है  - पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा

हाटपीपल्या। पूर्व लोकनिर्माण मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा हाटपीपल्या दौरे पर आये थे । पत्रकारों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस का हत्यारा फरार आरोपी विकास दुबे की मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारके सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विकास दुबे उत्तर प्रदेश का नामी गुंडा जब पुलिस उसके घर उसे गिरफ्तार करने गई तो कानपुर में आठ पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी । वो विकास दुबे फरार होता होता है पहली बात तो उत्तर प्रदेश सरकार की कितनी बड़ी गलती है कि उसके साये में एक गुण्डा पनपता है पलता है ओर पुलिस की हत्या करता है  वो विकास दुबे मध्यप्रदेश की शांत व पवित्र धरती उज्जैन जहां भगवान महांकाल का निवास है । 


विकास दुबे गिरफ्तार किया जाता है । ये तो पुलिस बोल रही है कि हमने गिरफ्तार किया है । ये जो श्रीमान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ये पिछले चुनाव में कानपुर के प्रभारी थे बी.जे.पी.की तरफ से शिवराज सिंह चौहान का दौरा भी वहां हुआ था ये शिवराज सिंह चौहान व नरोत्तम मिश्रा की सेटिंग से विकास दुबे ने उज्जैन में गिरफ़्तारी दी है । सारा का सारा मैनेज सिस्टम है इस प्रदेश की जनता को सोंचना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश का एक दुर्दांत अपराधी हत्यारा मध्य प्रदेश की धरती पर गिरफ्तार होता है महांकाल मंदिर के आस पास मेरा ये कहना प्रश्न उपस्थित हो गया है शिवराज चौहान व नरोत्तम मिश्रा के लिए कितनी बड़ी सेटिंग से तुमने विकास दुबे जैसे दुर्दांत अपराधी को हमारी मध्य प्रदेश की धरती पर पनाह दी है आने वाला समय तुम्हे माफ़ नही करेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News