देशी पिस्टल एवं 3 कारतूस के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार | Desi pistol evam 3 kartus ke sath aropi yuvak giraftar

देशी पिस्टल एवं 3 कारतूस के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

देशी पिस्टल एवं 3 कारतूस के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                      थाना बेलखेडा मे आज दिनाॅक 11-7-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अंकित सोनी निवासी सोनी मोहल्ला बेलखेडा का अपने पास अवैध रूप से एक पिस्टल  रखे हुये है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम बं्रांच एवं थाना बेलखेडा की संयुक्त टीम द्वारा कटाई घाट पुल के पास दबिश दी गयी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुल के पास खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अंकित सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी सोनी मोहल्ला बेलखेडा बताया, जिसे सूचना से अगवत कराते हुये सघन पूछताछ की गयी जिसने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसने एक देशी पिस्टल एंव 3 कारतूस ग्राम खेैरी निवासी हाकम सिंह लोधी के दोस्त जिसे वह नहीं जानता है से 12 हजार रूपये मे खरीदा था, पिस्टल को ब्रजकिशोर उर्फ बिज्जू चैधरी के घर के बाजू मे खपरेल वाले मकान के खप्पर के नीचे छिपा कर रखा है, अ्रंकित सोनी की निशादेही पर ब्रजकिशोर के घर के पास दबिश देते हुये खपरेल के नीचे छिपाकर रखी हुई एक देशी पिस्टल जिसमे 3 कारतूस लोड था जप्त करते हुये आरोपी अंकित सोनी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये हाकिम सिंह लोधी के दोस्त के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।  
                 आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र जप्त करने में थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी, उप निरीक्षक संजय पाण्डे एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक प्रेमलाल विश्वकर्मा, बीरबल, मोहित, ब्रजेन्द्र कसाना, एवं चालक आरक्षक मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments