युवक का मोबाईल एवं थाना कैंट मे महिला का बैग छीनने वाला 1 युवक एवं 1 किशोर गिरफ्तार | Yuvak ka mobile evam thana kent main mahila ka bag chhinne wala 1 yuvak

युवक का मोबाईल एवं थाना कैंट मे महिला का बैग छीनने वाला 1 युवक एवं 1 किशोर गिरफ्तार

छीना हुआ मोबाईल एवं नगदी 1 हजार रूपये  जप्त


जबलपुर (संतोष जैन) - थाना सिविल लाईन में आज दिनाॅक 11-7-2020 को रात 1 बजे दीपक राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला कांचघर घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाॅक 7-7-2020 को रात 8-30 बजे अपने साथी अमन उर्फ डमरू सोधिया निवासी घमापुर के साथ सेठ की आटो छोडने डिलाईट तक आया था, गोदाम में काम निपटाने के बाद रात 9-30 बजे से 10-30 बजे के बीच पैदल चलते हुये घमापुर अपने घर के लिये निकला, पुल न. 1 के पहले पहुंचा एवं अपने छोटे भाई को फोन कर कहा कि हम पैदल आ रहे है तुम मोटर सायकिल लेकर आ जाओ, मोबाईल पर बात करते हुये वह जैसे ही पुल के नीचे पहुंचा तभी पीछे से एक  मोटर सायकिल में 2 लड़के आये पीछे बैठे लडके ने बात करते समय उसका मोबाईल फोन छीन लिया एवं मालगोदाम तरफ भाग गये। मोटर सायकिल बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर थी, मोबाईल छीनने वाला काले रंग का कपडा पहना था। मोबाईल ओप्पेा कम्पनी का ए-1 के मोबाईल कीमती 8 हजार 500 रूपये का है। मोबाईल का बिल न मिलने पर रिपोर्ट नहीं की थी। रिपोर्ट पर धारा 356, 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार  (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल  तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी ।
                  थाना प्रभारी सविल लाईन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि सायबर सेल की मदद से पतासाजी करते हुये रोशन जुगेल पिता विष्णु प्रसाद जुगेल उम्र 19 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला घमापुर एवं मोहल्ले के ही रहने वाले 17 वर्षिय साथी को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो रोशन ने अपने 17 वर्षिय साथी के साथ मिलकर मोबाईल छीनना स्वीकार किया, देानों केा थाना सिविल लाईन लाया गया एवं दोनों से पूछताछ की गयी तो दिनाॅक 29-6-2020 को शाम लगभग 6 बजे गोलछा बारात घर के पास एक महिला का हैण्ड बैग जो हाथ मे रखे हुये थी, भाग जाना स्वीकार किया।  तस्दीक पर थाना कैंट में दिनाॅक 29-6-2020 को   नीलम दयाल उम्र 30 वर्ष निवासी रेवा रेसीडेंसी आईआईटी डुमना रोड खमरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी जाना पायी गयी, बैग मे आधार कार्ड, आधारकार्ड पेन कार्ड, 2 डेबिट कार्ड,  नगद 4500 रूपये थे  ।
                  दोनो की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल एवं नगदी 1 हजार रूपये, आधारकार्ड, पैनकार्ड आदि जप्त करते हुये दोनों प्रकरणों मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।
                  आरोपियो की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अरूण पाल सिंह, जया तिवारी, एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा आरक्षक रवि सागर पाण्डे, अनूप सिंह, महेश कहार, मानस उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments