25 किलोमीटर कार का पीछा कर आरोपियों को शराब सहित पकड़ा | 25 KM car ka pichha kr aropiyo ko sharab sahit pakda

25 किलोमीटर कार का पीछा कर आरोपियों को शराब सहित पकड़ा

25 किलोमीटर कार  का पीछा कर आरोपियों  को शराब सहित पकड़ा  पीथमपुर प्रदीप द्विवेदी औधोगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर 3 बग्दुन  थाना जहां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर अवैद्द शराब के 2 आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमे 7 पेटी देशी दुबारा प्लेन शराब  जप्त की । जिसकी किमत लगभग  रुपया 25000 बतायी जा रही है ।  गौरतलब  है की रविवार लॉकडाऊन के दौरान बढ़ते अपराधो के नियन्त्रंण के लिये पीथमपुर पुलिस चेक पॉइंट पर आने जाने वाली गाडियो की जांच कर रही थी '। तभी एक स्विफ्ट कार जिसका नम्बर GJ-O1-KD-7119 पुलिस को देख रिवर्स होकर घाटाबिल्लोद की ओर भागने लगी ।पुलिस ने जब पीछा किया तो कार मार्ग मे पड़ने वाले नाकाबंदी के बेरिगेट्स तोड़ती आगे निकल गयी। वहीं कार चालक ने पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की ।  लगभग 25 किलोमीटर पीछा करने के बाद सादलपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही नकाबन्दी कर मार्ग मे ट्रक खड़ा कर दिया । हालांकी इसके बाद कार चालक एवं सहयोगी कार से उतरकर भागने लगे जिसमे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो ही संदिग्धों को दबोच लीया ।  पकडे गये आरोपी मोहन वास्कल उम्र 24  चाकलिया धार का निवासी है वही दूसरा आरोपी मनीष राठौर उम्र 22 निवासी  ऊन्टखाना धार बताया जा रहा है ।  इस बड़ी कार्यवाही मे बग्दुन थाना प्रभारी तारेश सोनी ' उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ' आरक्षक करन कौशल ' आरक्षक दिलिप जाटव ' आरक्षक संजय सिसोदिया ' आरक्षक आकाश की मुख्या भुमिका रही ।

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औधोगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर 3 बग्दुन  थाना जहां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर अवैद्द शराब के 2 आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमे 7 पेटी देशी दुबारा प्लेन शराब  जप्त की । जिसकी किमत लगभग  रुपया 25000 बतायी जा रही है ।  गौरतलब  है की रविवार लॉकडाऊन के दौरान बढ़ते अपराधो के नियन्त्रंण के लिये पीथमपुर पुलिस चेक पॉइंट पर आने जाने वाली गाडियो की जांच कर रही थी '। तभी एक स्विफ्ट कार जिसका नम्बर GJ-O1-KD-7119 पुलिस को देख रिवर्स होकर घाटाबिल्लोद की ओर भागने लगी ।पुलिस ने जब पीछा किया तो कार मार्ग मे पड़ने वाले नाकाबंदी के बेरिगेट्स तोड़ती आगे निकल गयी। वहीं कार चालक ने पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की ।  लगभग 25 किलोमीटर पीछा करने के बाद सादलपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही नकाबन्दी कर मार्ग मे ट्रक खड़ा कर दिया । हालांकी इसके बाद कार चालक एवं सहयोगी कार से उतरकर भागने लगे जिसमे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो ही संदिग्धों को दबोच लीया ।

25 किलोमीटर कार  का पीछा कर आरोपियों  को शराब सहित पकड़ा

पकडे गये आरोपी मोहन वास्कल उम्र 24  चाकलिया धार का निवासी है वही दूसरा आरोपी मनीष राठौर उम्र 22 निवासी  ऊन्टखाना धार बताया जा रहा है ।


इस बड़ी कार्यवाही मे बग्दुन थाना प्रभारी तारेश सोनी ' उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ' आरक्षक करन कौशल ' आरक्षक दिलिप जाटव ' आरक्षक संजय सिसोदिया ' आरक्षक आकाश की मुख्या भुमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post