दमुआ कांग्रेस ने सौंपा किसान हित में ज्ञापन | Damua congress ne sopa kisan hit main gyapan

दमुआ कांग्रेस ने सौंपा किसान हित में ज्ञापन 


दमुआ (रफीक आलम) - क्षेत्रीय कांग्रेस व अनुषांगिक संगठनों के साथ-साथ  इंटक यूनियन एवं किसानों को साथ लेकर भाजपा की शिवराज सरकार में हो रहे अन्याय ,यूरिया की  कालाबाजारी के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर भड़ास निकाली, मां शांतिलान से पैदल मार्च करते हुए दमुआ थाना पहुंचकर किसान भाइयों की मांग का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से नायब तहसीलदार को नगर  पालिका के सामने  ज्ञापन सौंपा गया,इस आयोजन काअह्वान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे ने किया,इस अवशर पर विधायक सुनील उईके,नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके,नपा उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, पर्यवेक्षक कमल मदान,छोटू पाठक, घनश्याम तिवारी,प्रवक्ता लखन पंडोले,नीटू गांधी,शफी बाबा,शेखर श्रीवास्तव,बिट्टू सूर्यवंशी,कादिर अली,सभी कांग्रेसी पार्षद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post