धार आबकारी विभाग के जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा 2,19,500 की शराब जप्त की | Dhar abkari vibhag ke jila stariya apradh niyantran dal dvara 1,19,500

धार आबकारी विभाग के जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा 2,19,500 की शराब जप्त की
  
धार आबकारी विभाग के जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा 2,19,500 की शराब जप्त की


धार - आज दिनांक 30/07/2020 को  धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह   के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सागौर   में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल  द्वारा  संयुक्त कार्यवाही  करते हुए  ग्राम मरीमाता, जामोदी  मे दबिश देकर लगभग 4000 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल  195 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 02 एंव 34 (2)  के 02  प्रकरण इस प्रकार कुल 04 प्रकरण  कायम किये गए।


संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 2,19,500/- रु  है।


 उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी, गोपाल सिंह राठौर, देवेश चतुर्वेदी,   उप निरीक्षक एस.एन सिंगनाथ,  मनोज कुमार अग्रवाल, रोहित मुकाती, एंव वृत  धार, सागौर, धरमपुरी, का  जिले का समस्त  स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post