जिले की अचल सम्पत्ति भूमि मकान आदि की गाईड लाईन वर्ष 2020-21 एवं उपबंधों को 1 जुलाई से प्रभावशील
झाबुआ (संदीप बरबेटा):- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला मूल्यांकन समिति श्री प्रबल सिपाहा ने इन निर्देशों के परिपालन में झाबुआ जिले की गाईड लाईन वर्ष 2020-21 एवं उपबंधों को 1 जुलाई 2020 से प्रभावशील किया है। ज्ञात हो कि झाबुआ जिले की अचल संपत्ति की गाईड लाईन वर्ष 2020-21 को केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है।
वर्ष 2019-20 के प्रचलित उपबंधों को वर्ष 2020-21 में यथावत मान्य किया गया है।
तथा राज्य शासन के निर्देशानुसार आर सी सी की निर्मित संपत्ति की निर्माण दरों में वृद्धि को अनुमोदित किया गया है।
Tags
jhabua