अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में | Awaidh sharab ki taskari main lipt 2 aropi yuvak police giraft main

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

21 पेटी में रखी 1050 पाव देशी शराब कीमती 78 हजार रूपये की एवं शिफ्ट डिजायर कार जप्त

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अवैध मादक पदार्थ, एवं शराब तथा  अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

            आदेश के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोलानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।


              थाना हनुमानताल मे दिनंाक 1-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की साहू मौहल्ला प्रेमसागर चैकी के आगे सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 3477 रोड किनारे खड़ी है जिसमें 2 लोग बैठे हुये हैं जो  कार में अवैध शराब की पेटियां रखे हुये बेचने की फिराक में किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं सूचना पर  योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई जहाॅ सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 3477 संदिग्ध अवस्था में रोड किनारे खड़ी दिखी, कार में ड्रायवर सीट पर 1 एवं उसकी बाजू वाली सीट पर 1 यवुक बैठे दिखे जिन्हें कार का गेट खोलने का इशारा करने पर दोनों   कार से बाहर निकले जिन्होंने नाम पता पूछने पर चालक ने  अपना  नाम आशीष नायक उम्र 21 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर तथा दूसरे ने मोनू साहू उम्र 25 वर्ष निवासी साहू मौहल्ला प्रेमसागर बताया,  दोनों घबराये हुये थे, जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर   ड्रायवर सीट के पीछे  की सीट पर   6 पेटी में 300 देशी शराब एवं   कार की डिक्की मेे 15 पेटी मे   750 देशी शराब रखी होना पायी गयी  जिसके सम्बंध में पूछताछ पर दमोह से उक्त कार में शराब रखकर बेचने के लिये लाना बताये, दोनेा आरोपियो के कब्जे से   21 पेटी में कुल 1050 पाव देशी शराब  कीमती 78 हजार रूपये जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 *उल्लेखनीय भूमिका-*   आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ने मे थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोलानी, चैकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, प्रधान आरक्षक शिवशंकर आरक्षक सफीक खान, मिश्रीलाल , सतीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post