मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 3 aropi giraftar

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश

7 किलो 550 ग्राम गांजा एवं 2 मोटर सायकिल जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियेा को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
            थाना प्रभारी घमापुर श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि  दिनंाक 1-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टेस्टिंग रोड घमापुर के पास ग्राम भीकमपुर चरगवां थाना शहपुरा निवासी   नीलेश बर्मन एवं भरत बर्मन अपने पास अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक में एक दुपहिया वाहन सीडी डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एनपी 5733 को लेकर टेस्टिंग रोड घमापुर में खड़े हुये यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये, रात 9 बजे योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई टेस्ंिटग रोड पर 2 युवक   हीरो डीलक्स एमपी 20 एनपी 5733 काले रंग की मोटर सायकिल के पास एक सफेद रंग की बोरी रखे खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखते ही भागने लगे जिनका पीछा करते हुये एक युवक को घेराबंदी कर पकडा तथा एक युवक  भागने मे सफल हो गया , पकड़े गये युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश बर्मन पिता रविलाल बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भीकमपुर चरगवां थाना शहपुरा  तथा भागने वाले साथी का नाम भरत बर्मन पिता गुड्डू बर्मन उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम भीकमपुर चरगवां थाना शहपुरा  बताया, । मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये नीलेश बर्मन के कब्जे की रखी सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में मटमेले भूरे रंग की पालीथिन एवं टेप से लिपटे पैकेट मे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तोल करने पर 5 किलो गांजा होना पाया गया , आरोपी नीलेश बर्मन से उक्त गांजा एवं   प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो डीलक्स एमपी 20 एनपी 5733 जप्त करते हुये  नीलेश बर्मन एवं भरत बर्मन के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये नीलेश बर्मन को गिरफ्तार करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ तथा फरार आरोपी भरत बर्मन की तलाश जारी है।
 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को गांजा सहित पकड़ने मे उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, आरक्षक सूरज सिंह, सुनील, राकेश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।
           
   (2)  थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक मोह. समीर ने बताया कि  आज दिनंाक 02-07-2020 की  रात्रि में विश्सनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि बहोरीबंद तरफ से जबेरा की ओर सुमित कुशवाहा निवासी कोड़िया थाना स्लीमनाबाद तथा लाला सिंह ठाकुर निवासी कटनी दोनो लाल काले रंग की पल्सर गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एनएल 1811 में मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये निकले हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये आज रात्रि लगभग 2-30 बजे योजनाबद्ध तरीके से थाना मझौली एवं क्राईम बं्राच की   संयुक्त टीम द्वारा  रानीताल चैराहा पर नाकाबंदी की गयी,  मुखबिर के सूचना अनुसार बहोरीबंद तरफ से लाल काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएल 1811 से दो व्यक्ति आते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछा तो वाहन चालक ने अपना नाम सुमित कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी कोड़िया थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी हाल रेस्ट हाउस के सामने सिहोरा थाना सिहोरा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लाला सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी अमीरगंज   थाना माधवनगर जिला कटनी बताया,  जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये  तलाशी लेने पर   मोटर सायकिल में रखी  सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे गांजा रखा मिला,  जो तौल करने पर 02 किलो 550 ग्राम गांजा होना पाया गया,   मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनएल 1811 जप्त करते हुये  दोनो आरोपियेां के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ  जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-*  आरोपियों को गांजा सहित पकड़ने मे चैकी प्रभारी इंद्राना उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, अनुज कंसाना, महेश अहिरवार एवं क्राईम ब्रांच के सउनि गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, अमित दुबे, महेश कहार, शैलेन्द्र कौरव, बलजीत सिंह ठाकुर, मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post