सार्थक लाइट मोबाइल एप रखेगा कोविड-19 मरीजों पर नजर कलेक्टर की जिला वासियो से अपील | Sarthak light mobile app rakhega covid 19 marijo pr najar collector ki jila

सार्थक लाइट मोबाइल एप रखेगा कोविड-19 मरीजों पर नजर कलेक्टर की जिला वासियो से अपील

सार्थक लाइट मोबाइल एप को करें अपने मोबाइल में डाउनलोड़ -जिला कलेक्टर 

सार्थक लाइट मोबाइल एप रखेगा कोविड-19 मरीजों पर नजर कलेक्टर की जिला वासियो से अपील

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विदित है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 दिवसीय किल कोरोना अभियान वर्तमान समय में संचालित है, वही दूसरी ओर कोरोना को परास्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सार्थक लाइट मोबाइल एप लॉन्च किया गया है।

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी दी है, कि इस एप के जरिए कोरोना के संभावित मरीजों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी की जाएगी। 

इसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं व अन्य के बुखार, खांसी ,कफ आदि जैसे लक्षणों की जानकारी प्रशासन को दे सकते हैं। जिससे जिला प्रशासन जांच व इलाज संबंधी आगामी कार्रवाई कर सकें। यह एप जिओ लोकेशन के आधार पर निकटतम फीवर क्लिनिक, उपचार केंद्र तथा मीडिया बुलेटिन, कोरोना वायरस जैसी संबंधी अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा। 

यह सार्थक लाइट एप वर्तमान समय में अत्यंत कारगर साबित हो सकता है जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि जिले का प्रत्येक  नागरिक अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करें ताकि  कोरोना वायरस की इस जंग मे हम सभी एक साथ खड़े हो कर उसका मुकाबला कर सके, यदि हम सभी एक साथ मिलकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग में अपनी सहभागिता निभाएंगे तो निश्चित ही हम कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। इस एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर में जाएं, सार्थक लाइट एप सर्च करें और डाउनलोड करें तथा इस एप पर अपना मोबाइल नंबर डालें, मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी से अपना रजिस्ट्रेशन करे। 

या http://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.citizen इस लिंक पर क्लिक करके  डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post