सेवानिवृत्त होने पर श्री मिश्रा का सम्मान | Sevanivritt hone pr shri mishra ka samma

सेवानिवृत्त होने पर श्री मिश्रा का सम्मान

सेवानिवृत्त होने पर श्री मिश्रा का सम्मान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका परिषद में  हरि शरण मिश्रा  द्वारा किए गए कार्यों एवं जनमानस में सरल स्वभाव के कारण अपनी उज्जवल छवि कर्म परायण निष्ठा सत्यवादि ता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के नाते   सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं दी ।सर्व ब्राह्मण समाज पीथमपुर द्वारा सम्मान किया गया। कोरोना महामारी  को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष  रमेश मिश्रा, संयोजक अरुण शर्मा, जे पी द्विवेदी ,टी एन दुबे, सुभाष शुक्ला ,अटल तिवारी, रुद्रनाथ दुबे ,यश पांडे , समाज के वरिष्ठ सुरेश शर्मा , ने पहुंचकर उनका सम्मान किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post