युवती की शादी कराने वाले गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - हनुमान ताल पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए शपथ पत्र के आधार पर एक युवती की शादी करा कर दमोह निवासी युवक से ₹1 1 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के चार गुर्गे को गिरफ्तार किया है आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपी अभी भी फरार है हनुमान ताल सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि 25 जुलाई की रात सिंधी कैंप पुलिस चौकी के पीछे रहने वाली पूजा कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन दीपका का पति से तलाक हो गया है उसके साथ रहती है दीपका 15 जुलाई को सुबह 10:00 बजे सिलाई का काम कर चार आरोपियों ढाल सिंह ठाकुर बबलू यादव जितेंद्र सोनी जित्तू दीपिका को गिरफ्तार कर लिया फरार दिनेश कश्यप की तलाश जारी है
Tags
jabalpur