ब्युटी पार्लर संचालिका की आत्महत्या का हुआ खुलासा | Beuty Parlour sanchalika ki atmahatya ka hua khulasa

ब्युटी पार्लर संचालिका की आत्महत्या का हुआ खुलासा

ब्युटी पार्लर संचालिका की आत्महत्या का हुआ खुलासा

बड़वानी/निवाली (सुनील सोनी) - 10दिन पहले 41वर्षीय ब्युटी पार्लर संचालिका कोमल पिता मांगीलाल राठौड़ ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मृतका के जप्त मोबाईल से आत्महत्या का हुआ खुलासा। प्रेम प्रसंग के चलते की थी आत्महत्या। धार का स्वास्थ विभाग का कर्मचारी एजाज पिताअब्दुल रहुफ खान के साथ तीन वर्ष से था प्रेम प्रसंग। आत्महत्या के समय भी मृतका कोमल एजाज खान के साथ मोबाईल पर वाटस्अप पर आनलाईन थी। तहकीकात में एजाज कोमल राठौड़ को करता था प्रताडीत। निवाली पुलिस ने धार से किया गिरफ्तार। एजाज पर आईपीसी की धारा 306 मे गिरफ्तार । खेतिया न्यायालय ने भेजा सेंधवा जेल।


Post a Comment

Previous Post Next Post