बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर में सब्जी एवं फल की दुकाने लगवाने की व्यवस्था की गई | Badte corona sankraman ko dekhte hue nagar main sabji evam fal ki dukane

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर में सब्जी एवं फल की दुकाने लगवाने की व्यवस्था की गई

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर में सब्जी एवं फल की दुकाने लगवाने की व्यवस्था की गई

अंजड (शकील मंसूरी) - नगर में बढ़ते कोरोना मरीजो के संक्रमण को लेकर  स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया। राजस्व विभाग एवं नगरपरिषद द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए नगर में सब्जी एवं फल की दुकाने दो स्थानों पर लगवाने की व्यवस्था आज से की गई। 

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर में सब्जी एवं फल की दुकाने लगवाने की व्यवस्था की गई

बसस्टैंड से गांधी चौक तक की सभी फल एवं सब्जी की दुकाने राजपुर रोड स्थित बालक स्कूल मैदान में जबकि जटाशंकरी चौक से अस्पताल चौक तक की सभी दुकाने ठीकरी रोड स्थित दशहरा मैदान पर लगाने की व्यवस्था की गई। किसी भी फल, सब्जी आदि व्यापारी एवं व्यक्ति को शहर में घूम कर बेचने पर आगामी आदेश तक पूर्णरुप से पाबन्दी रहेगी। उल्लंघन करने वाले दुकानदार  को 200 रुपये का अर्थ दंड रखा गया है। नही मानने पर ठेला जब्त करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments