यूवक कांग्रेस ने दी शहीदों को भावविनी श्रद्धांजलि
आमला (रोहित दुबे) - भारत-चीन सीमा पर संघर्ष करते हुए शहिद भारतीय जवानों को युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव विजय पारधी, के नेतृत्व में जनपद चौक आमला से केंडल मार्च निकालकर शहीद स्मारक पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। जिससे ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश तायवाडे ,शिवपाल सिंह ठाकुर ,सुभाष देशमुख, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शाबीर शाह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय सोलंकी , सेवादल अध्यक्ष इशराईल शाह ,अकरम खान, महेश सोनी, दिव्यांश साहू ,रशीद खान, छन्नू बेले, एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष डिगम्बर पारधी विशाल सुरजेकर अंकित सोलंकी,प्रफुल तोमर,सुमीत आशोले, सहित कई युवा उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad