ब्लाक में एक दिन में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट | Block main ek din main mile 2 corona positive

ब्लाक में एक दिन में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट 

ब्लाक में एक दिन में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

आमला (रोहित दुबे) - ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दस्तक के बाद आज शहर में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है शहर के वार्ड नं 09 बल्ला चाल में आज एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है वही ग्राम केहलपुर में एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है  ब्लाक में यह तीसरी रिपोर्ट है जो कोरोना पॉजिटिव आई है जानकारी के मुताबिक बल्लाचाल निवासी 45 वर्षीय युवक 12 जून को आमला आया था जिसे होम कोरनटाईन कर दिया गया था और 16 जून को सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था 45 वर्षीय युवक के साथ 17 अन्य के भी सेम्पल भेजे गए थे जो कि नेगेटिव आए है और बल्लाचाल निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उक्त युवक 12 जून को मुम्बई से चोपहिया वाहन से पुलगांव आया और वंहा से अन्य साधन से तलेगांव जिला वर्धा जहा से आमला निवासी की गाड़ी से आमला आया था उक्त व्यक्ति जिन से मिला सभी को कोरनटाइन कर दिया गया है तहसीलदार नीरज कालमेघ और सीएमओ एच आर खाड़े बल्लाचाल पहुचे और बल्ला चाल को कंटेन्मेंट एरिया कर दिया है।

ब्लाक में एक दिन में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

,,,वरुड से केहलपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव निकली,,,

ग्राम केहलपूर निवासी 31 वर्षीय आदिवासी महिला कोरोनावायरस  पाज़िटिव निकली यह महिला दिनांक 13 जून 2020 को वरुड महाराष्ट्र से केहलपुरआई थी। यह महिला 13 जून से ही होम क्वॉरेंटाइन थी। इस महिला सहित चार अन्य लोगों के सैंपल 16जून  मंगलवार को  भोपाल भेजे गए थे। आज 31 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आ गया ।घर में इस महिला सहित कुल 8 सदस्य हैं ।कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है कथा पॉजिटिव महिला को आमला भेजा गया। सूचना मिलते ही नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला, संस्कार बावरिया जनपद पंचायत सीईओ आमला, डा अशोक नरवरे बीएमओ आमला , विष्णु मौर्य थाना प्रभारी  बोरदेही सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया


महिला की ट्रेवल  हिस्ट्री निकाली जा रही है।उक्त महिला गांव  केहलपुर में 15 जून को एक बच्ची के जन्मदिन में गई थी जिसमें लगभग 15 से 20 लोग शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग का अमला महिला की संपूर्ण ट्रैवल हिस्ट्री पता करके सभी को क्वॉरेंटाइन कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post